Mandi Masjid Controversy: राजधानी शिमला के बाद अब मंडी शहर के जेल रोड स्थित मस्जिद को लेकर हिंदू संगठन सड़क पर उतर गए हैं। मंगलवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने मंडी शहर में एक रोष रैली निकाली और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने भजन गाकर अपना विरोध जताया और जेल रोड पर बनी मस्जिद को तुरंत प्रभाव से गिराने की मांग उठाई।
हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि जेल रोड में जो मस्जिद बनी है वो अवैध निर्माण है और इसे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से गिराया जाना चाहिए। उनका कहना है कि यह हिंदू-मुस्लमान की लड़ाई नहीं है। वक्फ बोर्ड बहुत सी संपत्तियों को हड़पने का काम कर रहा है जो कि गलत है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक मंडी शहर की भी बहुत सी सरकारी संपत्तियों पर आज वक्फ बोर्ड का कब्जा हो गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि निगम प्रबंधन को दो दिनों का समय दिया है, यदि दो दिनों में अवैध निर्माण को नहीं गिराया गया तो फिर लोग फिर से सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी।
मस्जिद को लेकर क्या बोले अधिकारी
वहीं, इस मामले पर नगर निगम मंडी के कमीशनर एच.एस.राणा का कहना है कि मस्जिद को लोक निर्माण विभाग की एनओसी नहीं मिल पाई है क्योंकि मस्जिद का कुछ हिस्सा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बना हुआ है। इसी कारण नगर निगम ने इसका नक्शा पास नहीं किया है। निगम की तरफ से मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया था कि वहां कोई कार्य न किया जाए, बावजूद इसके वहां निर्माण किया गया है। अब इस पूरे मामले के लिए पांच सदसीय कमेटी का गठन किया गया है, जो दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- Himachal News: राम कुमार ने भाजपा शासन में उद्योगों को कौड़ियों के भाव बेची गई ज़मीनों की लीज रद्द करने व एसपी बदलने की रखी मांग,
- Ragging in Bahara University: बहारा युनिवर्सटी में जूनियर छात्र से रैगिंग, तीन छात्र गिरफ्तार
- Shimla Masjid Controversy: वक्फ बोर्ड ने भी माना मस्जिद में निर्माण अवैध..!
- Shimla Masjid Controversy: वक्फ बोर्ड ने भी माना मस्जिद में निर्माण अवैध..!
Shimla Masjid Controversy: संजौली मस्जिद विवाद में ओवैसी के बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का पलटवार !