India vs Bangladesh 1st Test, Day 1: भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 339 रन बनाए। अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद रहे। अश्विन ने भी 10 चौके और 2 छक्के लगाए। यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक जड़ा, जबकि जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद रहे उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए। इस तरह पहला दिन भारत के नाम रहा।
आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने चेपॉक टेस्ट में सातवें विकेट के लिए 227 गेंद पर 195 रन की अटूट साझेदारी बनाकर भारतीय पारी को संभाल लिया। एक वक्त 144 रन पर 6 विकेट खोकर भारतीय टीम बुरी तरह संकट में फंस चुकी थी। इन दोनों की बदौलत टीम इंडिया पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद 339/6 तक पहुंच सकी। इससे पहले यशस्वी जायसवाल 118 गेंद पर 9 चौकों के साथ 56 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन शुरुआती संघर्ष को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
अश्विन ने कहा, घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा एक खास एहसास होता है। यह एक ऐसा मैदान है, जिसमें मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता हूँ। इसने मुझे कई शानदार यादें दी हैं। उन्होंने कहा कि यह चेन्नई की पुरानी सतह है, जिसमें थोड़ा उछाल और कैरी है। लाल मिट्टी की पिच आपको कुछ शॉट खेलने की अनुमति देती है, अगर आप लाइन में आने के लिए तैयार हैं और विड्थ मिलने पर बड़े शॉट से परहेज नहीं करते हैं।
चेपॉक टेस्ट में जडेजा के साथ भारत की बिखरती पारी को संभालने के बाद अश्विन ने कहा है, रवींद्र जडेजा पीछे कुछ वर्षों में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सिंगल्स को डबल्स में कन्वर्ट कर रहे थे। परंतु उन्होंने दो रन को तीन रन में तब्दील करने से मना कर दिया, ताकि मुझ पर थकान ना हावी हो जाए।
India vs Bangladesh 1st Test, Day 1
- Himachal News: हिमाचल में 468 ग्राम हेरोइन के साथ जम्मू-कश्मीर निवासी गिरफ्तार.!
- Maitri By Prime Video: प्राइम वीडियो के मैत्री संवाद में कृतिका कामरा ने दी सेक्सिज़्म के खिलाफ खड़े होने की सलाह!
- Honor 200 Lite 5G भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इस फोन के दमदार फीचर्स
- ACV Teaser Release: आशीष चंचलानी ने किया बड़ा एनाउनसमेंट! ACV की होगी वापसी!