IDFC FIRST BANK SHARE: IDFC FIRST BANK निजी क्षेत्र का एक ऐसा स्टॉक है जिसमें 27 लाख से अधिक रीटेल निवेशकों ने अपना निवेश किया है। हाल के समय में यह शेयर एक कंसोलिडेशन रेंज में है, जिसके चलते अब ब्रेकआउट की संभावनाएं बढ़ रही हैं। इस सप्ताह शेयर 73 रुपए से नीचे बंद हुआ, जबकि 14 अगस्त को इसने 70 रुपए का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर दर्ज किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोमेस्टिक ऐनालिस्ट HDFC सिक्योरिटीज ने अगले दो महीनों में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रीटेल निवेशकों का पसंदीदा IDFC First Bank का शेयर लंबे कंसोलिडेशन के बाद तेजी के लिए तैयार दिख रहा है। हाल ही में इस स्टॉक ने डबल बॉटम बनाया है जिससे अब नई तेजी के संकेत मिल रहे हैं.
IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर प्राइस टारगेट (IDFC First Bank Share Price Target)
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 73-70.70 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। पहले टारगेट के रूप में 79 रुपए और दूसरे टारगेट के रूप में 84 रुपए का लक्ष्य रखा गया है। यदि गिरावट आती है तो 68.50 रुपए पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी गई है।
बता दें कि NSE पर इस स्टॉक ने अगस्त में 70.43 रुपए का इंट्राडे लो बनाया था, जो इस साल का न्यूनतम स्तर है। जून में इसने 70.80 रुपए का लो देखा था, जिससे रिवर्सल का ट्रेंड स्पष्ट हो रहा है।
IDFC फर्स्ट बैंक में तेजी का संकेत (Bullish Pattern Is Emerging IDFC First Bank Share)
विश्लेषकों का कहना है कि IDFC FIRST BANK शेयर के विकली चार्ट पर एक डोजी कैंडल बन रहा है, जो बुलिश रिवर्सल का संकेत देता है। इसके अलावा स्टॉक ने 70.50 रुपए पर डबल बॉटम बनाया है, जिससे यहां से बुलिश सिग्नल देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर प्राइस स्ट्रक्चर और मूवमेंट तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 9 वर्षों में, इस स्टॉक ने सितंबर के महीने में 5 बार सकारात्मक रिटर्न दिया है। इसके अलावा, RBI ने वी वैद्यनाथन को फिर से CEO बनाने की मंजूरी दी है, उनके कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ाया गया है।
Stock Market News Disclaimer: ये जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। निवेश के निर्णय स्वयं लें और उचित परामर्श लें।
- Shimla News: प्रदेश सरकार अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दे रही बल
- Solan News: टैगोर वन स्थली पब्लिक स्कूल कुठाड़ में ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे’ का भव्य आयोजन
- Stock Market: शेयर बाजार की तेजी जारी: एक्सिस डायरेक्ट ने सुझाए ये 5 महत्वपूर्ण स्टॉक्स! दे सकते है अच्छा रिटर्न..
- Vivad se Vishwas 2.0: सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए लाई ये विशेष योजना. जानें इसकी विशेषताएं