श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) से सभी पर जबरदस्त इंपैक्ट छोड़ते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और श्रद्धा ने इस तरफ से बड़ी सफलता अपने नाम की है।
इस तरह श्रद्धा ऐसी सफलता पाने वाली एकमात्र फीमेल एक्ट्रेस बन गईं हैं।अब जहां एक्ट्रेस फिल्म के साथ दर्शकों का दिल जीत रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक नए पेट को वेलकम किया है, एक छोटी सी स्त्री जिसे उन्होंने “स्मॉल” नाम दिया है।
श्रद्धा (Shraddha Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए पेट के साथ कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्हें यह पेट तोहफे में मिला है और उन्होंने इस पोस्ट के लिए एक कैप्शन भी लिखा है।
Shraddha Kapoor’ Post
“मेरे घर आयी एक नन्ही स्त्री!!! मिलिए “स्मॉल” से, हमारी नई फैमिली मेंबर मेरी दिलदार दोस्त @fazaa_s6 ने इस छोटी सी खुशी को मुझे गिफ्ट किया है। अब ये हुआ ना सबसे अच्छा तरीका जश्न मनाने का,..वो तो अलग बात है कि इस जश्न में एक कोई है जो काफी ना खुश है स्वाइप करके देखो वो शक्स कौन है”
View this post on Instagram
श्रद्धा (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 की सफलता को एंजॉय कर रही हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म के साथ ही वह ऐसी जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली पहली महिला लीड बन गई हैं।
- SEBI ने माधबी पुरी बुच के संघर्ष मामलों पर सूचना देने से किया इनकार!
- Crude Oil Prices: तेल की कीमतों में लगातार बढ़त: यूएस फेड ने की 50 बीपीएस की दर कटौती
- Be Happy Movie: अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर, प्राइम वीडियो ने अपनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पहला लुक किया पेश!