सुभाष कुमार गौतम | घुमारवीं
Bilaspur News: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी की लिखित परीक्षा (NDA Written Exam) में मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आर्यन, तन्मय, हर्षित और नमन नामक चार होनहार छात्रों ने इस कठिन परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इन सभी छात्रों ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मिनर्वा संस्थान के शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि बिना इनके मार्गदर्शन और समर्थन के यह उपलब्धि संभव नहीं थी।
मिनर्वा स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने इस अवसर पर कहा, “हमें अपने छात्रों पर गर्व है। उनकी यह सफलता हमारे संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है। मिनर्वा अध्ययन केंद्र के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने बताया, हमारा लक्ष्य हर विद्यार्थी का भविष्य उज्जवल बनाना है। इसके लिए हमारी पूरी टीम दिन-रात मेहनत करती है।
संस्थान के प्रबंध निदेशक स्वदेश चंदेल ने सफल छात्रों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा, “ये छात्र हमारे देश का गौरव बढ़ाएंगे। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह सफलता स्थानीय शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलने की उम्मीद है। मिनर्वा संस्थान ने इस सफलता को अपने शैक्षणिक दृष्टिकोण की पुष्टि के रूप में देखा है और भविष्य में और अधिक छात्रों को इसी तरह की सफलता प्राप्त करने में मदद करने का संकल्प लिया है।
- Masjid Controversy : मस्जिद विवाद पर कार्रवाई न होने पर देवभूमि संघर्ष समिति की जेल भरो आंदोलन की चेतावनी
- Mandi News: पत्थर और मलबे के सौ टिप्पर डालने के बाद भी नहीं भरा टनल के ऊपर बना ये गड्ढा
- Himachal News: सुक्खू सरकार पर बरसीं कंगना! कहा, सोनिया राहत कोष में जाता है हिमाचल प्रदेश का रिलीफ फंड
Bilaspur News: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा! कार पर पत्थर गिरने से टूरिस्ट की मौत