केलांग।
Lahaul Spiti News : जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में लघु बचत को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकर बोर्ड हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ खुद घाटी के दौरे पर आ रहे हैं। एसडीएम उदयपुर केशव राम कोली ने बताया कि लोगों में लघु बचत के प्रति जागरूक करने के मकसद से उदयपुर में वीरवार को बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह सुबह 11 बजे उदयपुर एसडीएम कार्यालय के मीटिंग हाल में आयोजित की जाएगी।
एनएसएसए बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में जन प्रतिनिधि और लघु बचत से जुड़े एजेंट शामिल होंगे। बैठक में लघु बचत को बढ़ाबा देने के संदर्भ में चर्चा की जाएगी । केशव राम कोली ने कहा कि आज के दौर में लघु बचत का महत्व और बढ़ गया है, लघु बचत की आदत स्कूली स्तर पर बच्चों में शुरू करना जरुरी है लघु बचत के संदर्भ में उपाध्यक्ष प्रकाश चंद करड़ जनप्रतिनिधियों एवम् लघु बचत एजेंटो के साथ चर्चा करेंगे । एसडीएम केशव राम कोली ने घाटी के सभी जनप्रतिनिधियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।
- Sanjauli Masjid Controversy: संजौली मस्जिद कमेटी की AIMIM नेता शोएब जमई को दो टूक, मामले में हस्तक्षेप न करने की दी सलाह.!
- Kangana Ranaut Apologized: किसान कानून पर दिया बयान, जानिए अब क्यों हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफ़ी
- Himachal News: अब हिमाचल में भी भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर लगाई जाएगी मालिक की आईडी !