Haryana Election 2024: कालका हल्के की तकदीर अब वोट के रूप में जनता के हाथ में है। आने वाली 5 अक्तूबर को जब लोग ईवीएम मशीन पर हीरे के निशान के सामने वाला बटन दबायेंगे तो ही कालका हल्के की तकदीर बदलेगी। यह बात युवा समाजसेवी एवं गुर्जर नेता गुरदेव चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
गुरदेव चौधरी ने कहा के जिस तरह से आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी के प्रचार के लिए गांव गांव में कार्यकर्ता जुटे हैं उससे गोपाल चौधरी की जीत तय है। कार्यकर्ताओं की मेहनत ओर कालका हल्के की प्रबुद्ध जनता का अपार समर्थन कालका हल्के की तकदीर को बदलेगा। उन्होंने कहा के भाजपा व कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों व हल्के की अनदेखी के चलते आज कालका विधानसभा विकास के मामले में 20 साल पीछे हो चुका है।
10 साल हरियाणा में भाजपा की सरकार रही लेकिन सरकार ने कालका हल्के के जख्मों को भरना जरूरी नहीं समझा। वहीं 5 साल से कांग्रेस के विधायक रहे प्रदीप चौधरी बस इसी बात का रोना रोते रहे के प्रदेश में उनकी सरकार नहीं है उनकी कोई सुनता नहीं।
गुर्जर नेता गुरदेव चौधरी ने कहा के आज कालका हल्के में बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं। अगर हमारे पड़ोसी राज्य हिमाचल में बीबीएन बद्दी इंडस्ट्री एरिया नहीं होता तो युवा वर्ग व उनके परिवार भूखे मरते। कालका हल्के में सड़कों की जर्जर हालत किसी से छिपी नहीं है। सालों से कई सड़के अधूरी पड़ी हैं जिनका निर्माण करने की जहमत भाजपा सरकार ने नहीं उठाई।
चौधरी ने कहा के आज आम वर्ग, मध्यम वर्ग मंहगाई के बोझ तले दबा है, लेकिन सरकारों को कोई फर्क नहीं पड़ा। गुरदेव चौधरी ने कहा के इस बार कालका हल्के की जनता के पास एक सुनहरी मौका है के वह भाजपा कांग्रेस को दरकिनार कर हल्के से आज़ाद प्रत्याशी गोपाल चौधरी को भारी वोटों से जिताकर विधानसभा भेजे। ताकि कालका हल्के का आपका अपना धरती पुत्र कालका हल्के के विकास ओर आम वर्ग की आवाज़ को विधानसभा में बुलंद कर सके।
- Lahaul Spiti News: लघु बचत के प्रति जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन
- Sanjauli Masjid Controversy: संजौली मस्जिद कमेटी की AIMIM नेता शोएब जमई को दो टूक, मामले में हस्तक्षेप न करने की दी सलाह.!
- Kangana Ranaut Apologized: किसान कानून पर दिया बयान, जानिए अब क्यों हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफ़ी
- CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में 11541 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, प्रक्रिया का पूरा विवरण देखें
- Himachal News: सीएम सुक्खू तबीयत बिगड़ने पर देर रात पहुंचे थे अस्पताल, अब आया ये अपडेट..!