विजय शर्मा | सुंदरनगर
Mandi News: विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रोहतास वर्मा ने हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमे उन्होंने खाद्य पदार्थों की दुकान, रेहड़ी, ढाबा या अन्य दुकानों के मालिकों के नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की कहा है।
रोहतास ने अपने बयान में कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने पिछले कुछ समय से प्रशासन को बार-बार सचेत किया है। ज्ञापन भी दिए हैं और समाज को लगातार जागरूक करने का प्रयास किया है। मंत्री के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे समाज को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना विहिप का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सभी विक्रेताओं, चाहे वे हिमाचल के हों या अन्य राज्यों से, उनके पहचान पत्र स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होने चाहिए। इसके साथ ही, मांस बेचने वाली दुकानों पर भी यह स्पष्ट होना चाहिए कि वे झटका मांस बेच रहे हैं या हलाल मांस। चिकन की दुकानों के मालिकों के नाम भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होने आवश्यक हैं।
उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है और मैं व्यक्तिगत रूप से इस निर्णय का स्वागत करता हूं। विहिप के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से भी इस बयान का स्वागत किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सभी बाहरी राज्यों से आए हुए खाद्य विक्रेताओं पर सरकार को कड़ी नजर रखनी चाहिए और समय-समय पर उनके लाइसेंस का निरीक्षण किया जाना चाहिए। उनका स्थानीय पुलिस थाने में सत्यापन भी आवश्यक है। इस अवसर पर कृष्ण चंद वर्मा, रजनी ठाकुर, जिला मंत्री महेंद्र राणा, जिला प्रचारक विजय कुमार, नगर उपाध्यक्ष हरवंश, मातृशक्ति संयोजक कांता शर्मा और प्रांत सह मंत्री रमेश परमार भी उपस्थित रहे।
- UKSSSC New Vacancy 2024: उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन 4873 पदों पर निकली वैकेंसी
- Medicines Failed in Drug Test: भारत में बनी ये 53 दवाईयां औषधि परीक्षण में विफल!
- Sirmour Flash Flood: पावंटा साहिब में भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड, एक की मौत
- Cruise and Shikara in Himachal: हिमाचल की गोबिंदसागर झील में अब उठा सकेंगे क्रूज व शिकारा का लुत्फ!