Document

Shimla News: राज्य संग्राहलय की टीम करेगी शोघी में मिले कंकाल की जांच

Shimla News: राज्य संग्राहलय की टीम करेगी शोघी में मिले कंकाल की जांच

Shimla News: शिमला जिला के शोघी पंचायत में भवन निर्माण के लिए की जा रही जमीन खोदाई के दौरान कंकाल (Hellfire in Shoghi) मिलने के बाद उपायुक्त ने निर्माण कार्य रोकने के आदेश आज जारी कर दिए है। राज्य संग्रहालय (State Museum) की टीम उक्त कंकाल की पुरातत्वीय जांच करेगी।

kips1025

उपायुक्त अनुपम कश्यप (Deputy Commissioner Anupam Kashyap) ने कहा कि शोघी पंचायत के तहत भवन निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में इस दौरान एक कंकाल मिला है। इसकी जांच प्रदेश राज्य संग्रहालय की टीम करेगी।

राज्य संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष की ओर पत्र प्राप्त हुआ है कि जब तक पुरातत्वीय जांच पूरी नहीं हो पाती है तब तक उक्त जमीन पर किसी भी प्रकार कार्य न किया जाए। इसी के चलते में उक्त स्थान पर निर्माण कार्य रोकने के आदेश जारी कर दिए गए है।

उन्होंने कहा कि राज्य संग्रहालय की टीम 28 सिंतबर 2024 को मौके पर जाकर पुरातत्वीय जांच करेगी। इस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उक्त कंकाल की पुरातत्वीय महत्वता कितनी है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाएगा।

क्या है मामला 

दरअसल शिमला जिला के शोघी में नए पंचायत भवन ( New Panchayat building in Shoghi) का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए अभी खुदाई का काम हो रहा है। बुधवार को खुदाई करते वक्त मौके पर एक कंकाल मिला, जो किसी नर का बताया जा रहा है। कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस स्थानीय लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार कंकाल मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक में कार्बन डेटिंग के माध्यम से पता किया जाएगा कि खुदाई के दौरान मिला नर कंकाल कितना पुराना है और यह किसका हो सकता है।

यह नर कंकाल शोघी से करीब 100 मीटर की दूरी पर बन रहे नए पंचायत भवन के निर्माण के लिए चल रहे खुदाई के दौरान जमीन (Hellfire found during excavation) से काफी नीचे मिला है और इसके चारों और पत्थर की दीवार बनी हुई थी। हालांकि कंकाल की कार्बन डेटिंग से ही यह पता चल पाएगा की कंकाल कितना पुराना है और साथ ही डीएनए की जांच करवाई जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube