Kullu News: सैंज खंड नंबरदार संघ के चुनाव सर्वसम्मती से संपन हुए। सैंज तहसील कार्यालय में हुए चुनाव में फाटी सुचेहण के नम्बरदार हरिराम चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। लापह फाटी के चुन्नीलाल को उपाध्यक्ष, शेंशर फाटी के दीप चंद को महासचिव, दुशाहड़ के तेजा सिंह को सचिव, भलाहण के योगराज को कोषाध्यक्ष, रैला के गोविन्द ठाकुर को सालाहकार, मनेशी के भगत राम को कार्यकारिणी सदस्य, शांघड़ के रूम सिंह, धाउगी के तुले राम,
इसके अलावा शेंशर के तविन्द्र कुमार, शांघड़ के राम सरण, रैला के उत्तम चंद, दुशाहड़ के झाबे राम, कनौण के मेहर चंद और भलाहण के केहर सिंह और गाड़ापारली के नोक सिंह को सदस्य चुना गया। नंबरदार संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष हरिराम चौधरी के बताया कि नंबरदारों के हित में कार्य किया जाएगा और सरकार व विभाग से बेहतर तालमेल कर राजस्व संबंधित कार्यों को जनता के लिए सुलभ करने के प्रयास किए जाएंगे।
- Shimla News: संजौली में दुकानों पर लगाए गए ‘सनातनी सब्जी वाला’ के बोर्ड
- Himachal: मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी शिमला में ट्रॉमा सेंटर का किया लोकार्पण
- Glycerin Beauty Benefits: सर्दियों में खूबसूरती का राज़ ग्लिसरीन, इन तरीकों से करें इस्तेमाल