Document

Kullu News: हरिराम चौधरी बने सैंज खंड नम्बरदार संघ के अध्यक्ष

Kullu News: हरिराम चौधरी बने सैंज खंड नम्बरदार संघ के अध्यक्ष

Kullu News: सैंज खंड नंबरदार संघ के चुनाव सर्वसम्मती से संपन हुए। सैंज तहसील कार्यालय में हुए चुनाव में फाटी सुचेहण के नम्बरदार हरिराम चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। लापह फाटी के चुन्नीलाल को उपाध्यक्ष, शेंशर फाटी के दीप चंद को महासचिव, दुशाहड़ के तेजा सिंह को सचिव, भलाहण के योगराज को कोषाध्यक्ष, रैला के गोविन्द ठाकुर को सालाहकार, मनेशी के भगत राम को कार्यकारिणी सदस्य, शांघड़ के रूम सिंह, धाउगी के तुले राम,

kips1025

इसके अलावा शेंशर के तविन्द्र कुमार, शांघड़ के राम सरण, रैला के उत्तम चंद, दुशाहड़ के झाबे राम, कनौण के मेहर चंद और भलाहण के केहर सिंह और गाड़ापारली के नोक सिंह को सदस्य चुना गया। नंबरदार संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष हरिराम चौधरी के बताया कि नंबरदारों के हित में कार्य किया जाएगा और सरकार व विभाग से बेहतर तालमेल कर राजस्व संबंधित कार्यों को जनता के लिए सुलभ करने के प्रयास किए जाएंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories