धर्मेंद्र सूर्या।
Chamba News: डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र तेलका में बिना ड्रग लाइसेंस के चल रही दवा की दुकान को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के तेलका में बिना ड्रग लाइसेंस दवाई की दुकान चलाई जा रही है। इसी शिकायत के आधार पर विभागीय टीम ने तेलका में अपनी दबिश दी। इस दौरान जब विभाग के अधिकारी दुकान पर गए तो दुकान बंद पाई गई ।
तेलका मुख्य बाजार ब्यूटी पार्लर का एक बोर्ड प्रदर्शित है। उक्त मेडिकल स्टोर के बोर्ड को देखने पर क्षेत्र के लगभग सभी निवासियों ने खुलासा किया कि उक्त ब्यूटी पार्लर वास्तव में एक मेडिकल स्टोर है और उन्हें तेलका बजार में मेडिकल स्टोर के खुलने की सूचना मिली थी। दुकान के मालिक-राइट से लोक मित्र केंद्र के मालिक के माध्यम से उनके मोबाइल संख्या 6250 पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने दुकान पर आने से इनकार कर दिया। दुकान बंद थी और शटर से ताला लगा हुआ था ।
टीम ने संदेह कि उपरोक्त मेडिकल शॉप से एलोपैथिक दवाओं का अवैध भंडारण, बिक्री और वितरण किया जाता है। अतः जब मेडिकल शॉप के मालिक ने टेलीफोन पर अनुरोध करने पर दुकान खोलने से मना कर दिया, इसके चलते विभाग की टीम ने सबसे पहले दवा दुकान को सील किया। विभागीय टीम का कहना था पहले भी वह इस दुकान का निरक्षण करने आयी पर दुकान संचालक दुकान को ताला लगा कर भाग जाता है |
तेलका में दुकान को सील करने के बाद जब विभागीय टीम ने भजोत्रा में अपनी दबिश दी तो दुकान संचालक गायब पाया गया | उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया ।
बिना लाइसेंस से चल रही दवाइयों की दुकानों की शिकायत मिल रही है वहां विभाग की टीम तुरंत कार्रवाई कर रही है।
– डॉ. बिपन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंबा
- Sirmour: सीएम सुक्खू करेंगे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ
- Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
- Himachal News: हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक को पीएनबी में मर्जर की तैयारी..!
- Chamba News: 24 घंटे बाद भी लापता वृद्ध का नहीं मिला कोई सुराग, जांच जारी
Chamba News: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, तेलका में दो मेडिकल स्टोर किए सील