HP News in Hindi: शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल के स्मरकोट क्षेत्र के सेरी गांव में भीषण अग्निकांड की खबर आई है। जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब चार बजे गांव के एक घर में आग लग गई। बताया जा रहा ही कि घरों की रसोई में रखे सिलेंडरों के ब्लास्ट होने से आग और भड़क गई। देखते ही देखते आसमान चूमती लपटों ने साथ लगते घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस आगजनी में कपड़े, बिस्तर, बर्तन, खाद्यान्न समेत गृहस्थी का सारा सामान भी राख हो गया। लकड़ी के बने घरों से उठती आसमान चूमती लपटें देख पूरे गांव में हाहाकार मच गया। इस दौरान घरों में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई। आग की जद में आये घरों के बगल के एक घर में शादी का आयोजन चल रहा था। आग ने पशुशालाओं को भी अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में एक गाय की जिंदा जलने से मौत हो गई।
दमकल कर्मी घंटों तक आग से जूझने के बाद इस पर काबू पा सके। जानकारी के अनुसार आग इतनी भयानक थी की दमकल की चार गाड़ियों को आग बुझाने में करीब साढ़े तीन घंटे लग गए। रोहड़ू से दो और चिडग़ांव व जुब्बल से एक-एक दमकल वाहन ने आग पर काबू पाकर पूरे गांव को खाक होने से बचाया।
इस अग्निकांड से प्रभावितों लोगों में कैलाश पुत्र शिव सरण, मोहन लाल पुत्र सोहन लाल और दो अन्य शामिल हैं। सब कुछ गंवा देने से कई परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।
इस अग्निकांड पर क्या बोले अधिकारी
रोहड़ू के फायर ऑफिसर संजीव वर्मा ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल केंद्रों से चार दमकल वाहन बुलाए गए और आग को नियंत्रित कर लिया गया है।
रोहड़ू के डीएसपी रविन्द्र नेगी ने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में चार घर पूरी तरह से राख हुए हैं। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पशुशाला में बंधी एक गाय की भी जिंदा जलने से मौत हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उधर रोहड़ू के तहसीलदार के मुताबिक इस अग्निकांड में नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। बेघर हुए परिवारों के रहने की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें उचित राहत राशि प्रदान की जाएगी।
- PM Internship Scheme 2024: इस स्कीम से जुड़ने का आखिरी मौका, हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये
- Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद
- Delhi Protest: कनाडा में मंदिरों पर हमले के बाद दिल्ली में बवाल..! कनाडाई दूतावास के बाहर लोगों का प्रदर्शन
HP News in Hindi: एसपी बद्दी के रातों रात घर खाली करने पर उठने लगे सवाल..! आखिर क्या रही लंबी छुट्टी पर जाने की वजह …?