Palm Oil Price Increase: विदेशी बाजारों में पाम ऑयल के दाम (Palm Oil Price) में लगातार तीसरे हफ्ते में भी तेजी जारी है। जिसके चलते पाम ऑयल की कीमत 2.5 सालों की ऊंचाई पर पहुंच गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने में पाम ऑयल के दाम 18% तक बढ़ चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में अब तक कीमतों में 35% तक की बढ़त आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मलेशिया में पाम ऑयल के भाव 5000 रिंग्गित के भी पार निकल गए हैं। मलेशिया में पाम ऑयल के दाम 5040 रिंग्गित के करीब पहुंचे है, जून 2022 के बाद सबसे ऊंचाई पर भाव पहुंचे थे। दरअसल, सप्लाई में गिरावट और मांग बढ़ने से पाम ऑयल की कीमतों में उछाल आया है। अक्टूबर में भारत का पाम ऑयल इंपोर्ट 59% बढ़ा है जबकि मलेशिया में स्टॉक घटने से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बारिश से उत्पादन में और गिरावट की आशंका है।
पाम ऑयल में 2.77 फीसदी की तेजी ( Palm Oil Price 2.77 percent increase)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़ों पर नजर डाले तो 1 हफ्ते में पाम ऑयल में 2.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 महीने मे इसमें 17.62 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक इसमें 34.37 फीसदी और 1 साल में इसमें 33.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
जानकारों का कहना है कि फ्यूल की बढ़ती कीमत और प्रोडक्शन में कमी के कारण पाम ऑयल की कीमतों (Palm Oil Price) में उछाल आया है। पाम ऑयल की कीमतें 1250 डॉलर के आसपास आ गई है। ऐसे में भारत में प्रोडेक्शन बढ़ाने की जरुरत है। इस साल पाम ऑयल की कीमते 4500-5500 रिंग्गित के रेंज में कारोबार कर सकता है।
उलेखनीय है कि भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से पाम तेल खरीदता है, जबकि यह अर्जेंटीना, ब्राजील, रूस और यूक्रेन से सोया तेल और सूरजमुखी तेल आयात करता है। भारत में आज पाम ऑयल (Palm Oil Price in India) की कीमत ₹4,984.00 है और इसमें 0.16% की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
- Himachal News: कांगड़ा से करीब एक करोड़ का राशन गायब..! विजीलेंस ने मामला किया दर्ज
- Business News: कृषि वस्तुओं के निलंबन का खाद्य कीमतों और कृषि पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव
- Himachal News: सीपीएस पर खर्च हुए पैसे की सरकारी खजाने में हो वापसी
- Gold Prices Fall: घरेलू और ग्लोबल मार्केट में सोने में जोरदार गिरावट..!
- Bitcoin Prices Hike: बिटक्वॉइन ने पहली बार छुआ $93,000 का लेवल