HPBOSE Date Sheet 2024: हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सभी कक्षाओं से संबंधित डेटशीट (HPBOSE Date Sheet 2024) जारी कर दी है। शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 दिसंबर 2024 आठवीं की 23 दिसंबर 2024 तक चलेंगी।
बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 9:45 बजे उत्तरपुस्तिका आवंटित की जाएंगी। बुकलेट पर अपना विवरण दर्ज करने के बाद 10 बजे परीक्षा शुरू होगी।
शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार (HPBOSE Date Sheet 2024)
- तीसरी कक्षा की परीक्षा 10 दिसंबर को शुरू होगी। पहले दिन पर्यावरण शिक्षा की परीक्षा होगी। 13 को गणित, 16 को हिंदी और 18 दिसंबर को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
- पांचवीं कक्षा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार 10 को पर्यावरण शिक्षा, 13 को गणित, 16 को हिंदी और 18 दिसंबर को अंग्रेजी का पेपर होगा।
- आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होगी। पहले दिन हिंदी की परीक्षा होगी। 12 को गणित, 13 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 16 को अंग्रेजी, 18 को विज्ञान, 19 को संस्कृत और 21 को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 23 दिसंबर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय की परीक्षा होगी।
क्या बोले शिक्षा बोर्ड के सचिव
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं (HPBOSE Date Sheet 2024) का आयोजन दिसंबर में होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए प्रश्नपत्र मुहैया नहीं करवाएगा। इन विषयों के प्रश्न पत्रों को संबंधित विद्यालयों को अपने स्तर पर तैयार कर परीक्षाओं का आयोजन करना होगा।
- Mandi News: दिव्य मानव ज्योति ट्रस्ट बना 250 बेसहारा बच्चियों को सहारा..!
- Himachal News: सीएम सुक्खू बोले- दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे
- Himachal: सीएम सुक्खू ने की आपदा प्रभावित समेज और बागी पुल क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा..!
- Palm Oil Price: ढाई साल की ऊंचाई पर पहुंचा पाम ऑयल की कीमत..!