अनिल शर्मा | फतेहपुर
Kangra News: पुलिस ने जवाली के ट्यूकर गांव के एक नशे के सौदागर की संपत्ति जब्त कर उसे बड़ी शिकस्त दी है। दरअसल, गत 23 दिसंबर को पुलिस ने जवाली के अमनी गांव के निवासी श्याम लाल को 1 किलो 43 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद, तफ्तीश के दौरान पुलिस को जवाली के ट्यूकर गांव निवासी सोहन सिंह का नाम सामने आया, जो इस नशे के कारोबार में शामिल था।
पुलिस ने सोहन सिंह को पौंग डैम क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसकी संपत्ति की जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि आरोपी के पास अवैध तरीके से जुटाई गई करोड़ों की संपत्ति है। इस पर पुलिस ने सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली से अनुमति प्राप्त कर उसकी चल और अचल संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई की।
एसपी नूरपुर ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि आरोपी की संपत्ति में एक मकान, एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो गाड़ी, एक हुंडई कार, शटरिंग का सामान, और उसकी माता-पिता तथा पत्नी के नाम पर खरीदी गई ज़मीन शामिल है। इन सभी संपत्तियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है, और अब इनकी वैधता की जांच जारी है।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के व्यापार में संलिप्त अपराधियों में हड़कंप मच गया है, और इससे यह संदेश जाता है कि अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
- क्या आप जानते हैं Force 2 की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम को लगी थी गंभीर चोट?
- Himachal News: सीएम सुक्खू बोले – नई करुणामूलक रोजगार नीति बनाएगी प्रदेश सरकार
- Kangra News: ट्रैक्टर ने तीन कारों और फर्नीचर की दुकान को चपेट में लिया, हुआ बड़ा नुकसान
- SBI MCLR Rates Increase: SBI के करोड़ों कस्टमर्स को झटका! महंगी हुई कार लोन से लेकर पर्सनल लोन तक की EMI
- BPCL: 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, जीते कई पुरस्कार
Kangra News: रैहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़