HP Police Constable Exam Syllabus 2024: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लोकसेवा आयोग ने लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। सिलेबस में सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता यानी रीजनिंग और अंग्रेजी व हिंदी संबंधित विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। इस लिखित परीक्षा का पेपर कुल 90 अंकों का होगा, जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिलेगा।
HP Police Constable Exam Syllabus 2024
इस लिखित परीक्षा के सिलेबस में हिंदी के 20, गणित के 20 और अंग्रेजी के 20, प्रश्र पूछे जाएगी जो कि दसवीं कक्षा के स्तर के होंगे। इसके साथ ही रीजनिंग के 10 और सामान्य ज्ञान के 20 अंक तय किए गए हैं। गणित विषय में परिमेय संख्याएं, भिन्न व दशमलव, क्षेत्रमिति, सतह क्षेत्रफल व आयतन, लाभ व हानि, समय व दूरी, त्रिभुज, सांख्यकी और प्रायिकता आदि सवाल होंगे।
जबकि सामान्य ज्ञान में प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं व संगठन, प्रसिद्व पुस्तकें और लेखक, विज्ञान की खोज और आविष्कार, देश और उनकी राजधानी, पुरस्कार व सम्मान, खेल, हिमाचल का भूगोल व संस्कृति, सरकार की नीतियां, कार्यक्रम और योजनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसी तरह 10 अंकों की रीजनिंग में दृश्य स्मृति, घड़ी व कैलेंडर, संख्या श्रंखला, संख्या रैंकिंग, अंकगणितीय तर्क, वर्णमाला श्रंखला, घन और पासे, गैर मौखिक श्रंखला, सादृश्यताएं व रक्त संबंध आदि प्रश्न होंगे। इसके अलावा हिन्दी व अंग्रेजी भाषा की समझ, व्याकरण, वर्तनी, अनुवाद और वाक्य संरचना के प्रश्न पूछे जाएंगे।
बता दें कि लोकसेवा आयोग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में पुरुषों के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पदों के लिए आवेदन निकाले हैं। जानकारी अनुसार आवेदन के आखिरी दिन तक 1088 पदों के लिए करीब एक लाख 35 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती में ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
लिखित परीक्षा, मूल्यांकन और दस्तावेज़ सत्यापन (HP Police Constable Recruitment Written Test, Assessment and Document Verification)
शारीरिक परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 10+2 स्तर के पाठ्यक्रम वाली दो घंटे की ऑफ़लाइन बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा के लिए अनंतिम रूप से प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 90 अंक होंगे तथा नकारात्मक अंकन होगा।
शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पुलिस विभाग द्वारा किए जाने वाले दस्तावेज़ सत्यापन के लिए विचार के क्षेत्र के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा (वे दस्तावेज़ सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों को एनसीसी प्रमाण पत्र के अंक भी प्रदान करेंगे।
चिकित्सा परीक्षा (HP Police Medical Exam)
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से सिफारिशें प्राप्त करने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चिकित्सा परीक्षा निर्धारित और आयोजित की जाएगी।
- Kangra News: नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी की करोड़ों की संपत्ति जब्त..!
- क्या आप जानते हैं Force 2 की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम को लगी थी गंभीर चोट?
- Gold Price Jump: MCX पर फिर दौड़ा सोना, चांदी ने भी लगाई 900 रुपये की छलांग..!
- HP Police Constable Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी..! हिमाचल पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी एक साल की छूट