Document

Solan: द लॉरेंस स्कूल, सनावर में 2025 बैच की विदाई के लिए भावपूर्ण सभा आयोजित,!

Solan News: द लॉरेंस स्कूल, सनावर में 2025 बैच की विदाई के लिए भावपूर्ण सभा आयोजित

Solan News: द लॉरेंस स्कूल, सनावर ने 2025 के बैच को विदाई देने के लिए स्कूल चैपल में एक भावपूर्ण विशेष सभा का आयोजन किया। इस समारोह में छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव मनाया, जिससे पूरे स्कूल समुदाय में एक भावनात्मक और उल्लासपूर्ण माहौल बना।

kips1025

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विनोद सुल्तानपुरी थे, जो 2000 बैच के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और वर्तमान में विधायक हैं। अपने संबोधन में सुल्तानपुरी ने सनावर में बिताए अपने समय की यादें साझा कीं और विद्यार्थयों को साहस और दृढ़ता के साथ आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।सभा के दौरान अकादमिक, सह-पाठयक्रम गतिविधियों, सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्कूल ध्वज परेड और नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल कलर्स और मेधा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर हेड बॉय शिवांश सांगवान और हेड गर्ल गायत्री सूद ने विदाई भाषण दिए, जिसमें उन्होंने अपनी यादगार स्मृतियों और स्कूल के उनके जीवन पर पड़े अमिट प्रभाव को साझा किया। उनके शब्दों में कृतज्ञता, पुरानी यादों और भविष्य के प्रति आशा की झलक थी। प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने भी सभा को संबोधित किया और बैच को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। उन्होंने उन्हें सनावर के मूल्यों और आदर्शों को अपने भविष्य के प्रयासों में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।

विशेष सभा का समापन हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा स्कूल ध्वज प्रधानाचार्य को सौंपने और स्कूल गीत गाने के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों के दिलों में गर्व, आभार और विदा हो रहे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें भरपूर थीं ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube