परवाणू
परवाणू पुलिस ने चंडीगढ़ से सोलन की ओर आ रही एक मारुती कार से 10.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को पुलिस थाना परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 बाईपास परवाणू टिप्परा के समीप एक मारूति कार जोकि, चण्डीगढ़ की तरफ से सोलन की तरफ जा रही थी, को चैंकिंग हेतू रोका तो उपरोक्त गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार पाए गए।
चालक ने पूछने पर अपना नाम संजीव कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव नेल्टा डाकघर व तहसील ठियोग जिला शिमला (हि0प्र0) उम्र 27 वर्ष बतलाया। इसी बीच चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अचानक अपनी जेब से कोई चीज निकाली तथा गाड़ी के डैशबोर्ड के ड्रॉअर में डाल दी। ड्रैशबोर्ड के ड्रॉअर को चैक किया गया तो उसमे एक पारदर्शी पाउच के अंदर हल्के भुरे रंग का पाउडर व डलीनुमा पदार्थ बरामद हुआ जिसे किट से परीक्षण करने पर हेरोईन होना पाया गया।
चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तुषार ठाकुर पुत्र कुलदीप सिंह गांव धयोरीघाट तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र0 उम्र 22 वर्ष तथा गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार गांव सदरपुर तहसील गढशंकर जिला होशियारपुर (पंजाब) उम्र 21 वर्ष बतलाया। बरामद मादक द्रव्य पदार्थ चिटटा को मशीन में तोला गया जिसका कुल वजन 10.92 ग्राम पाया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ने बताया की उपरोक्त के संबंध में उक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना परवाणू में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।