Document

Bagheera Trending on Hotstar: होम्बले फिल्म्स की ‘बघीरा’ का धमाका जारी! हॉटस्टार पर #1 पर कर रही है ट्रेंड..

Bagheer Trending on Hotstar: होम्बले फिल्म्स की 'बघीरा' का धमाका जारी! हॉटस्टार पर #1 पर कर रही है ट्रेंड..

Bagheera Trending on Hotstar! होम्बले फिल्म्स ओटीटी पर शानदार सफलता का दौर जी रही है, क्योंकि सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर ने 300 से ज्यादा दिन ट्रेंड किया और अब भी ट्रेंड कर रही है, वहीं बघीरा ने हॉटस्टार (Bagheera Trending on Hotstar!) पर #1 पोजीशन ले ली है!

kips1025

मच अवेटेड फिल्म बघीरा, जो डी.आर. सूरी द्वारा डायरेक्ट की गई है, जो एक बेहद खास सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देती है। दमदार VFX, दिलचस्प कहानी और जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ, ये फिल्म एक्शन से भरपूर इंटरटेनमेंट का वादा करती है।

इस फिल्म ने लोगों का ध्यान पूरी तरह से खींच लिया है, क्योंकि यह हर जगह शानदार रिव्यू के साथ टॉप रेटिंग्स में जगह बना रही है। फिलहाल, बघीरा ने हर तरफ धूम मचा रखी है और हॉटस्टार पर #1 पर ट्रेंड कर रही है।

होम्बले फिल्म्स की बघीरा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जहां इस फिल्म को हर तरफ से भरपूर प्यार और सराहना मिली, वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा कायम रखा। बघीरा 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है।

हॉटस्टार पर रिलीज़ होने के बाद, बघीरा को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अपनी ब्लॉकबस्टर सफलता को जारी रखते हुए, यह फिल्म हॉटस्टार पर लगातार #1 पर ट्रेंड कर रही है। यह इस बात को साफ तौर पर दिखाती है कि बघीरा को कितना प्यार मिल रहा है।

गहरे इमोशनल पलों और रोमांचक ट्विस्ट्स से भरी बघीरा ने श्री मुरली को एक दमदार किरदार में दिखाया है, जो उनकी एक्टिंग की वर्सेटिलिट को दर्शाता है। अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली रुक्मिणी वसंत ने उनकी भूमिका को बखूबी सपोर्ट किया है, जिससे कहानी और भी दमदार बन गई है। बघीरा में प्रकाश राज की जबरदस्त परफॉर्मेंस उनकी प्रतिभा को और निखारता है, जबकि रंगायन रघु का ह्यूमर और चार्म फिल्म को हल्के-फुल्के पलों से भर देता है।

इसके अलावा, जहां होम्बले फिल्म्स दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, वहीं उनके पास आगे और भी दिलचस्प फिल्में हैं, जैसे कंतारा: चैप्टर 1, सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम, और कई अन्य।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Latest Stories

Watch us on YouTube