प्रजासत्ता|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत किशनपुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई है| मृतक महिला की उम्र करीब 50 वर्ष थी| वह पूरे परिवार के साथ की किशनपुरा में ही एक किराए के मकान में रह रही थी और वह एक निजी कंपनी में काम कर रही थी|
बता दें कि 12 जून को महिला सड़क क्रॉस करने के लिए आगे बढ़ी तो ओवरटेक कर रही कार ने महिला को बुरी तरह से टक्कर मार दी| हादसे में महिला पहले सड़क पर गिर गई और उसके बाद स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में महिला को उठाकर दूसरे किनारे पर रखा| घटना का वीडियो सड़क के साथ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है|
महिला को टक्कर लगने के बाद बद्दी के अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे, वहां, से महिला की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया| जहाँ 15 जून को महिला ने पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया|