Cement Price Hike in Himachal: हिमाचल में भवन निर्माण का सपना देख रहे लोगों की जेब पर खासा असर पड़ने वाला है। क्योंकि प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। जानकारी मुताबिक प्रमुख सीमेंट कंपनियों, जैसे अंबुजा, एसीसी और अल्ट्राटेक, ने प्रति बैग कीमत में पांच रुपये की वृद्धि की है। पांच रुपये प्रति बैग दाम बढ़ने से अब एक सीमेंट का बैग 440 से 445 रुपये हो गया है।
सीमेंट की नई कीमतें इस प्रकार हैं
- एसीसी सुरक्षा की कीमत पहले 440 रुपये प्रति बैग थी, अब 445 रुपये हो गई है।
- एसीसी गोल्ड की कीमत 485 रुपये से बढ़कर 490 रुपये प्रति बैग हो गई है।
- अंबुजा सीमेंट की कीमत पहले 455 रुपये प्रति बैग थी, अब 460 रुपये हो गई है।
इसके अलावा, 18 दिसंबर को कंपनी ने डीलरों के डिस्काउंट बंद कर दिए थे, जिस कारण पहले ही कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति बैग का इजाफा हो चुका था।
सीमेंट की बढ़ती कीमतें उपभोक्ताओं पर सीधा असर डाल रही हैं। घर बनाने वाले लोगों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। बढ़ते दामों से भवन निर्माण सामग्री की लागत में इजाफा हुआ है, जिससे आम लोगों की आर्थिक परेशानियां बढ़ गई हैं।
- Himachal News: उद्योग मंत्री के गृहक्षेत्र में वनभूमि पर पिछले एक साल से लगातार हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर..!
- Himachal: केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण और परिवारवाद का आरोप, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
- Bigg Boss 18 Finale: क्या सिकंदर की कास्ट सलमान खान के साथ बनेगी मच अवेटेड शाम का हिस्सा ?
- बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान: Bigg Boss में बॉलीवुड सितारों के सबसे पसंदीदा होस्ट!
-
Cement Price Hike in HP: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की कीमतों में 15 रुपये की वृद्धि !