Document

Shimla News: चौपाल उपमंडल में तेंदुए का हमला: पांच साल की बच्ची को उठाया.!

Shimla News: स्कूटी पर घर जा रहे पुलिस जवान व उसकी बहन पर तेंदुए ने किया हमला

Shimla News: शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में स्थित ग्राम पंचायतों देवत, बंटा, पौडिय़ा, रुस्लाह और झिकनीपुल के निवासी इन दिनों तेंदुए के आतंक से सहमे हुए हैं। सोमवार शाम को तेंदुए ने एक पांच साल की बच्ची को पकड़ लिया, जिसके बाद इलाके में हलचल मच गई और लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए।

kips

घटना उस वक्त हुई जब प्रकाश नेपाली, जो एक स्थानीय बागीचे में काम कर रहे थे, अपने परिवार के साथ अपने डेरे में बैठकर आराम कर रहे थे। उनकी पांच साल की बेटी अनुषा अचानक बाहर खेलते हुए डेरे से बाहर चली गई। झाडिय़ों में छिपा हुआ तेंदुआ पल भर में बच्ची को अपने पंजों में पकड़कर झाडिय़ों की ओर खींच ले गया।

घटना के तुरंत बाद, परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर तेंदुआ घायल बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। बच्ची के कंधे और पीठ पर तेंदुए के पंजों से गहरे घाव हो गए। उसे तुरंत नेरवा अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया और बाद में परिजनों ने उसे घर वापस ले लिया। इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल है और वे इस घटना के बाद खासतौर पर बच्चों के बाहर जाने को लेकर सतर्क हो गए हैं।

क्या बोले अधिकारी 

वन मंडलाधिकारी चौपाल, जंगबीर सिंह दुल्टा ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शाम के बाद घरों से बाहर न निकलें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पहले से ही एक पिंजरा इलाके में लगाया गया है। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के आने-जाने के रास्तों का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद दूसरे पिंजरे को स्थापित किया जाएगा ताकि तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिल सके।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube