Document

Gold Prices at New All Time High: शेयर मार्केट में कोहराम के बीच ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना .!

Gold Prices: अमेरिकी फेड के फैसले के बाद सोने में रिकवरी..!

Gold Prices at New All Time High: वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उतार चढाव जारी है है वहीँ   घरेलू बाजार में अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। स्पॉट गोल्ड घरेलू बाजार में गुरवार 23 जनवरी 2025 को 82,200 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर पहुँच गया है। इससे पहले इसने बीते साल 30 अक्टूबर को 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था।

kips

पिछले साल यानि 2024 के अंतिम कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को यह 76,162 के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह से देखें तो इस साल सोना अभी तक 4 हजार रुपये से ज्यादा यानी 6 फीसदी जायदा मजबूत हुआ है।

भारत में सोने की फिजिकल, इन्वेस्टेंट मांग बढ़ी है।शादियों के कारण सोने की फिजिकल मांग बढ़ी है। अमेरिका में स्पॉट, फ्यूचर्स में अंतर घटा है। 1 हफ्ते पहले स्पॉट से फ्यूचर्स $40 ज्यादा था। यहीं वजह अब स्पॉट और फ्यूचर्स में सिर्फ $10 का अंतर है। भारतीय, इंटरनेशनल मार्केट में सोना की कमी हो रही है। 1 फरवरी से पहले ट्रंप कुछ नए टैरिफ का ऐलान करेंगे। बाजार को सोने-चांदी पर भी टैरिफ बढ़ने की आशंका है। 1 फरवरी को भारत में आम बजट पेश होगा।

जानकारों के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प  की व्यापार नीतियों (Trade Policies of Donald Trump)  को लेकर ग्लोबल लेवल पर बने आर्थिक अनिश्चितता के माहौल के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में आई तेजी कीमतों को सपोर्ट कर रही है। साथ हीं चीन समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी ने भी गोल्ड को लेकर निवेशकों में उत्साह भरा है।

फिलहाल निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की मीटिंग का बेसब्री से इंतजार है। जानकारों के मुताबिक मार्केट में अभी इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक जनवरी (28-29) की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे।

ग्लोबल मार्केट सोना (Gold Prices in Global Market)

ग्लोबल मार्केट में सोना फिलहाल तकरीबन 3 महीने के हाई पर कारोबार कर रहा है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,757 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,741.92 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह -0.42 फीसदी की गिरावट  के साथ 2,743 डॉलर प्रति औंस पर है।

इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,774.40 डॉलर और 2,756.20 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 2,765.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube