Document

अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर पर लटकी कार, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर

अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर पर लटकी कार, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर

प्रजासत्ता। मंडी
सरकाघाट उपमंडल में एक कार चालक ने तीन फीट उंचे क्रैश बैरियर पर चढ़ाकर सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर ये हुआ तो कैसे हुआ। मामला आज दोपहर का बताया जा रहा है।इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही कार का ज्यादा नुकसान हुआ है।

kips

मिली जानकारी के अनुसार अल्टो कार (HP35-1443) नेरचौक से धर्मपुर की तरफ जा रही थी। कार को एक व्यक्ति चला रहा था और उसके साथ उसकी बेटी बैठी हुई थी। सुलपुर जबोठ पंचायत के तहत आने वाले जबोठ पुल के पास जब यह कार पहुंची तो हल्के से मोड़ को काटते वक्त चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार तीन फीट उंचे क्रैश बैरियर पर चढ़ गई। क्रैश बैरियर का एक हिस्सा जमीन के साथ जुड़ा होता है। कार वहीं से होकर क्रैश बैरियर पर चढ़ी और कुछ ही दूरी पर जाकर रूक गई।

गनीमत यह रही कि कार क्रैश बैरियर पर टिक गई, अगर पलट जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था। बाद में क्रेन बुलाकर कार को नीचे उतारा गया। इस घटना के बाद आने जाने वालों के लिए यह कार आकर्षण का केंद्र बन गई। लोगों ने इसकी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर खूब वायरल की।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube