Himachal News: उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने छोटी काशी (मंडी ) अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 के अवसर पर आयोजित श्री राज देव माधो राय की पारंपरिक ‘मध्य जलेब’ शोभा यात्रा में शामिल होकर आस्था और संस्कृति की अद्भुत झलक पेश की। इससे पहले उन्होंने राज देवता श्री राज माधो राय मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर पड्डल मैदान में संपन्न हुई, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने खिली धूप में भाग लेकर इस परंपरा को और भी गौरवान्वित किया।
