प्रजासत्ता|
जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर सिरमौर की जनता से नशे जैसी सामाजिक कुरीती से दूर रहने का आह्वान किया है । उन्होने सिरमौर की जनता से मादक पदार्थों (ड्रग्स) जैसे नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीने का अनुरोध किया, साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आग्रह भी किया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “ड्रग फ्री हिमाचल एप्प” के माध्यम से कोई भी व्यक्ति नशे के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकता है जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जाएगी तथा यह भी बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी । आज के समय में युवाओं द्वारा मादक पदार्थों का सेवन समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है । युवाओ का एक बड़ा वर्ग इसकी चपेट में आ गया है । हेरोइन, अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर, हशीश, भांग व मेडिकल नशे जैसे नशीले पदार्थो का सेवन करके अपना जीवन खराब कर रहे है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों के व्यवहार पर विशेष ध्यान दें तथा बच्चों के बदलते हुये व्यवहार को मद्देनजर रखते हुये यह भी ध्यान दें कि उनका बच्चा किस रास्ते पर जा रहा है व क्या कर रहा है ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षके ने जिला सिरमौर के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध, ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुये सख़्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा इस सम्बंध में ज्यादा से ज्यादा मामले दर्ज करने के लिए भी निर्देश जारी किए ताकि इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके ।
गौरतलब है कि इस वर्ष अभी तक जिला सिरमौर में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 37 मामले दर्ज करके 54 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है और निम्नलिखित नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए है :-
1. चरस = 9.963 Kg
2. अफीम = 298.220 ग्राम
3. चुरा पोस्त (भुक्खी) = 1298.816 Kg
4. गाँजा = 429.708 Kg
5. स्मैक = 9.143 ग्राम
6. हेरोइन = 16.107 ग्राम
7. Tramadol capsule = 2394
8. Tramadol Powder = 971.176 Kg
9. नशे की गोलियां = 3011325
10. नशीली दवाओं की शीशियाँ =15