Kangra News: कुठेड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान सेंट्रो कार से बरामद की 28 पेटी देसी शराब..!

Photo of author

Tek Raj


Kangra News: कुठेड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान सेंट्रो कार से बरामद की 28 पेटी देसी शराब..!

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Kangra News: जवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह कुठेड़ के समीप नाकेबंदी के दौरान एक सेंट्रो कार से अवैध रूप से ले जाई जा रही 28 पेटी देसी शराब बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गाड़ी सहित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

kips600 /></a></div><p>जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना जवाली की टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे कुठेड़ इलाके में नाकेबंदी की। इस दौरान मिंटू खाबला, पुत्र हंस राज, वार्ड नंबर 2, लब्ब की सेंट्रो कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 28 पेटी देसी शराब बरामद हुई, जिसे अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।</p><ul><li><em><a href=MG Comet EV car is a great electric car for cities..
  • The new Hyundai Creta has arrived with powerful looks and great features
  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया और तलाशी लेने पर शराब की पेटियां मिलीं। शराब और वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    पुलिस ने बताया कि इस तरह की नाकेबंदी और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाई जा सके। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा और जांच के इंतजाम और मजबूत कर दिए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

    Tek Raj

    संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

    Join WhatsApp

    Join Now
    x
    Popup Ad Example