King Cobra in HImachal: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरीनगर वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक 10 फीट लंबा किंग कोबरा ( King Cobra) दिखाई दिया। यह सांप एक ग्रामीण के गेहूं के खेत में देखा गया, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। वन विभाग ने इस बारे में सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की गई और सांप को सुरक्षित रूप से बचाकर जंगल में छोड़ दिया गया।

King Cobra दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप
उल्लेखनीय है कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 13 फीट तक हो सकती है। इसकी पहचान इसके बड़े फन और भयावह रूप से की जाती है। जैसे ही स्थानीय लोगों को किंग कोबरा के दिखने की सूचना मिली उसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सांप के जहरीले होने और उसके आकार को देखते हुए लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने सांप को बिना किसी नुकसान पहुंचाए सुरक्षित रूप से बचाया और उसे जंगल में छोड़ दिया।
- Himachal: राज्य ड्रग कंट्रोलर डॉ. मनीष कपूर को मिला बड़ा सम्मान, डीटीएबी का सदस्य नियुक्त..!
- Bus Accident: तलवाड़ा में निजी बस पेड़ से टकराई, कई सवारियों को लगी चोटें
- Bilaspur Firing Incident: बिलासपुर में कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर गोलीबारी, पीएसओ समेत गंभीर रूप से घायल..!
- Kangra News: कुठेड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान सेंट्रो कार से बरामद की 28 पेटी देसी शराब..!