बलजीत|इंदौरा
ढांगू रेलवे पुल के नीचे चक्की खड्ड में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल देविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ढांगू रेलवे पुल के नीचे चक्की खड्ड में गली-सड़ी अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत मौके पर टीम रवाना हुई। चक्की खड्ड में पड़ा शव काफी सड़ी-गली अवस्था में पाया गया है।
एक माह पहले पुल से कृूदा था व्यक्ति
सूत्रों के अनुसार करीब एक माह पहले पुल से किसी व्यक्ति ने चक्की खड्ड में छलांग लगा दी थी। चक्की खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के कारण उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया था। वहीं किसी व्यक्ति द्वारा चक्की खड्ड में व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिस पर ढांगू पुलिस थाना को सूचना दी गई। ढांगू पुलिस चौकी प्रभारी गुरध्यान शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे लेकिन मामला रेलवे पुलिस का होने के चलते रेलवे पुलिस को सूचित किया गया।