प्रजासत्ता|
सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में 11 युवकों की मौत हो गई हैं| हादसे में घायल एक युवक ने मंगलवार को डीएम तोड़ दिया| मृतक की पहचना 21 वर्षीय अक्षय पुत्र लाल बहादुर, गाँव चड़ेउ के तौर पर हुई है| उसने पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया| बता दें कि सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में 10 युवकों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे|
बता दें कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पशोग के पास गहरी खाई में गिर गया| यह जगह पांवटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है| दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जिन लोगों की मौत हुई है उनमे अनिल कुमार (38) पुत्र खजान सिंह गांव चढ़उ, इंदर सिंह (44) पुत्र सही राम, कुलदीप (26) पुत्र मोलू राम, यश (12) पुत्र टीकारा, परवेश (18) पुत्र गुलाब सिंह, सुरेश (17) पुत्र बलिराम, परवेश (19 साल, दोनों सगे भाई) पुत्र बलि राम, निखिल (17) पुत्र परमानंद, अक्षय (22) पुत्र लाल बहादुर शामिल थे|
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल में सोमवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया है। पीएमओ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सिरमौर सड़क हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 28, 2021
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
Pained by the loss of lives due to an accident in Sirmaur, HP. Condolences to the bereaved families and prayers with the injured. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be provided to the next of kin of the deceased. Rs. 50,000 would be given to the injured: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2021
उधर, प्रदेश सरकार की ओर से घायलों के लिए इलाज के लिए 10-10 हजार रुपए दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई। बता दें शिलाई उपमंडल में सोमवार शाम करीब पौने छह बजे दर्दनाक सड़क हादसे में 10 बरातियों की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह हादसे में एक अन्य घायल ने पीजीआई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है, जबकि एक घायल है। टिंबी-मिल्ला सड़क मार्ग पर पशोग गांव के समीप यह हादसा हुआ। बरातियों से भरी बोलेरो कैंपर सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। आशंका जताई जा रही है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ।