राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय ऑनलाइन वेबनार का आयोजन किया गया। इस वेबनार में निरमंड इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवी ने हिस्सा लिया। इस ऑनलाइन बैठक में जहां कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया ।वहीं महिला कार्यक्रम अधिकारी संध्या वर्मा ने एन0एस0एस0 के लक्ष्य उद्देश्य के साथ-साथ इकाई के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और स्वयं सेवियो द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की। बाद में सवाल जवाब का सेक्शन भी रखा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने इकाई द्वारा की चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की सराहना की । यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा और संध्या वर्मा ने बताया कि स्वयं सेवियो द्वारा घर में बैठकर चलाई जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम covid-19 के दौर में घर बैठ कर रहे है । सभी बच्चों को घर के आसपास का कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक कर रहे तथा स्वयं मास्क का निर्माण कर उन्हें लोगो को बांट रहे है ।इसके इलावा योग ,पेंटिंग ओर स्वयं निर्मित वेदियो व पैंटिग के माध्यम से जागरूक भी जागरूक कर रहे है।बाद में सवाल जवाब का सेक्शन भी रखा गया।