Document

नालागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बुलेट को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक घायल

नालागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बुलेट को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक घायल

नालागढ़ क्षेत्र में बुधवार को नालागढ़ के रोपड़ मार्ग पर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है। मिली जानकारी मुताबिक नालागढ़ में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट बाइक को टक्कर मार दी उस समय बुलेट बाइक पर महिला और पुरुष सवार होकर नालागढ़ की ओर जा रहे थे।

kips1025

जैसे ही वह एचआरटीसी वर्कशॉप के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला सड़क पर गिर गई और महिला की सड़क पर गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई और हादसे में बाइक चला रहा व्यक्ति भी घायल है। उसे इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube