सोलन|
सोलन जिला में जुलाई माह के लिए वाहनों की फिटनेस, पासिंग व ड्राईविंग टैस्ट की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी आज यहां क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सोलन में वाहनों की फिटनेस एवं पासिंग 12 जुलाई एवं 22 जुलाई, 2021 तथा ड्राईविंग टैस्ट 13 व 23 जुलाई, 2021 को आयोजित किए जाएंगे। चालक लाईसंेस जारी करने के लिए ड्राईविंग टैस्ट बसाल स्थित हेलीपैड में आयोजित किए जाएंगे। वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन स्थित कर्यशाला के समीप मार्ग पर वाहनों की फिटनेस जांची जाएगी।
उन्होंने कहा कि कण्डघाट में वाहनों की फिटनेस एवं पासिंग 05 जुलाई, 2021 को दिन में 02.00 बजे से 05.00 बजे तक तथा ड्राईविंग टैस्ट इसी दिन प्रातः 10.00 बजे से दिन में 01.00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। ड्राईविंग टैस्ट काॅलेज मैदान में तथा वाहनों की फिटनेस एवं पासिंग पैट्रोल पम्प के समीप जांची जाएगी।
हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि परवाणु में ड्राईविंग टैस्ट प्रथम जुलाई, 2021 को प्रातः 10..00 बजे से दिन में 01.00 बजे तक तथा वाहनों कर फिटनेस एवं पासिंग इसी दिन 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक होगी। परवाणु में ड्राईविंग टैस्ट तथा फिटनेस एवं पासिंग के लिए सेब मण्डी निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि जिला के कसौली में ड्राईविंग टैस्ट 19 जुलाई, 2021 को प्रातः 10..00 बजे से दिन में 01.00 बजे तक तथा वाहनों की फिटनेस एवं पासिंग इसी दिन 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक की जाएगी। कसौली में ड्राईविंग टैस्ट तथा फिटनेस एवं पासिंग के लिए गढ़खल के समीप स्थान निर्धरित किया गया है।