चंबा|
चंबा जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार दोपहर बाद दो घंटे तक हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी। शहर में जहां दुकानों में बारिश का पानी घुस गया तो वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में उगी मक्की की फसल तबाह हो गई। करीब दो घंटे तक जारी रही बारिश से शहर के कई भाग पानी से लबालब हो गए।
बता दें कि गुरुवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अचानक बारिश शुरू हुई। बारिश से मुगला में दो नाले उफान पर आ गए, जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया। साथ ही मुगला बाजार में भी आधा दर्जन दुकानों में कीचड़ भर गया। पानी को रोकने के लिए लोग जद्दोजहद करते दिखे। मंगला और मुगला में भारी बारिश से मक्की की फसल मलबे के साथ ही बह गई।
मुगला में घर के भीतर पानी घुसने से चारदीवारी ध्वस्त हो गई। इसके अलावा शहरी क्षेत्र की 15 सड़कें बंद हो गईं। मूसलाधार बारिश से दोपहर के समय अचानक अंधेरा छा गया। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी शाम तक मार्ग बहाल कर दिया|