शिमला|
हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने शिक्षकों को लेकर हाल ही में दिए गए बयान को वापस ले लिया है| लगातार किरकिरी के बाद मंगलवार को एक बयान में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया और कहा कि उन्होंने मजाक में यह बात कही थी और अध्यापकों ने मेरी बात को अन्यथा लिया है|
मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने मजाकिया तौर पर यह बात कही थी| उनकी कोई दुर्भावना नहीं थी और उनके बयान से कोई आहत हुआ है तो वह अपना बयान वापस लेते हैं| उन्होंने कहा कि जब बंजार में पौढ़िया चढ रहा था तो किसी ने कहा कि कोरोना काल में सभी ने काम किया| मेरी ऐसी भावना नहीं थी कि किसी वर्ग विशेष को लेकर कुछ कहूं| उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं| इस दौरान मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर महेंद्र सिंह ने कहा कि हाईकमान तय करेगा कि यहां से कौन उम्मीदवार होगा और संगठन और हाईकमान का यह अधिकार है|