Document

एचपीएमसी के परवाणू संयंत्र से 18.50 मीट्रिक टन जूस गायब, घपले की आशंका

एचपीएमसी के परवाणू संयंत्र से 18.50 मीट्रिक टन जूस गायब, घपले की आशंका

प्रजासत्ता|
परवाणु स्थित एचपीएमसी के हिमाचल प्रदेश के परवाणू संयंत्र से 18.50 मीट्रिक टन जूस गायब होने का मामला सामने आया है| फिलहाल यह मामला एक पहेली बना हुआ है कि एचपीएमसी) का 20 लाख का सेब जूस कौन गटक गया| इसमें घपले की आशंका जताई जा रही है। जूस कहां गया, इस पर जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में परवाणू के अधिकारियों रिपोर्ट भी तलब कर दी है। 

kips1025

मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एचपीएमसी के परवाणू संयंत्र में लगभग 1210 मीट्रिक टन सेब का कंसंट्रेट जूस (गाढ़ा जूस) रखा गया था। जांच की गई तो कुल 18.50 मीट्रिक टन जूस कम पाया गया। यह मामला एचपीएमसी प्रबंधन के संज्ञान में आया तो उच्च अधिकारी हरकत में आए।

इधर, एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक हफ्ते में अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की हैै। इस रिपोर्ट के आने के बाद संबंधित अफसरों पर गाज गिरना तय है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने कहा है कि अधिकारियों से हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है। कोई अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube