अमित ठाकुर।
परवाणू की सेक्टर पांच स्थित कंपनी टोटल हेल्थ केयर के मालिक सुशिल गोयल ने दिल्ली की एक कंपनी एन.एम्.सी ओवरसीस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी व् गबन की शिकायत दर्ज कराई है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की कम्पनी के साथ सुशिल गोयल का दवाइयों का लेनदेन 2007 से 2019 तक ठीक चल रहा था परन्तु उसके बाद सुशिल गोयल की कंपनी टोटल हेल्थ केयर द्वारा लगभग 69, 61, 796/- रुपये की मैडिसिन स्पलाई की थी मगर दिल्ली की कंपनी ने उनके बिल का भुगतान नहीं किया ! उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है की जब भी वह कंपनी को फोन करते हैं तो वह उल्टा उन्हें धमकियाँ देते है !
परवाणू थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने शिकायत पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है ! मामले की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा की पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है तथ्यों को जांच कर जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा किया जायेगा !