कुल्लू|
जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के प्रिंसीपल राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि 11 अगस्त, 2021 को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 के लिए अपने पुत्र/पुत्री/पाल्य/पाल्या को परीक्षा केन्द्र तक लाते समय कोविड-19 के तहत मानक संचालन प्रक्रिया का ध्यान रखें तथा अपने पुत्र/पुत्री/पाल्य/पाल्या को भी सतर्क रखें। कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केन्द्र पर सभी उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य और जरूरी होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि सभी बच्चों की सुरक्षा-संरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें मास्क पहनाएं और दूसरों से उचित दूरी बनाए रखने के लिए परामर्श दें।