बलजीत|इंदौरा
विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा के अंतर्गत 25 लाख की लागत से बनने वाले घगवां टू सुरडवां मार्ग का शिलान्यास आज विधायका इंदौरा रीता धीमान द्वारा किया गया| वही बडुखर में डूहग रियाली सम्पर्क मार्ग पर 30 लाख की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया इस मौके पर रीता धीमान के गांव घगवां पहुंचने पर गांव वासियों ने फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया|
इस मौके पर एक्सीयन इन्दौरा बलदेव सिंह एसडीओ सिकंदर पठानिया भाजपा मंडलाध्यक्ष बलदेव सिंह प्रधान बडुखर बिंदया देवी सहित कईगणमान्य लोग उपस्थित रहे इस मौके पर विधायक रीता धीमान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में चहुमुखी विकास हुआ है अतः इन्दौरा विधानसभा भी इससे अछूता नहीं है अतः विधानसभा का विकास बताने की जरूरत नहीं है यह सब के सामने है कि करीब चार साल में इन्दौरा विधानसभा की काया पलट गई है तथा यह आगे भी जारी रहेगा।