इंदौरा|
वन विश्राम गृह इंदौरा मे भाजपा किसान मोर्चा मण्डल इंदौरा की बैठक मण्डलाध्यक्ष जोगिंदर कुमार मिंटू की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक में उपस्थित मण्डल के सदस्यों ने किसानों को आ रही समस्याओ बारे विचार विमर्श कर यह प्रस्ताव पारित किया कि किसानों को अपनी फसल बेचने में आने वाली मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर उप खरीद केन्द्र खोले जाए जिससे किसानों को दलालो का शिकार ना होकर सीधे अपना माल बेचने की सुविधा प्रदान हो सके| किसान इस देश का अन्न दाता है जिसकी विशेषता को समझते हुए मोदी सरकार ने किसानों के हित में जो कानून लाया है प्रदेश सरकार भी उसी कानून के तहत देश के अन्न दाता की फसल खरीदकर उन्हें राहत प्रदान करें|
इस अवसर पर किसान मोर्चा मण्डल इंदौरा के अध्यक्ष जोगिंदर कुमार मिंटू ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए जो कानून बनाया गया है आने वाले समय में उससे किसानों को बहुत लाभ होगा| परन्तु कुछ राजनितिक दल अपनी राजनितिक रोटियां सेकने के चक्कर में देश के भोले भाले किसानों को भ्रमित कर रहे है|
वहीं बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने सरकार से मांग की कि हिमाचल सरकार भी पंजाब सरकार की तर्ज पर मंडियो में मिलने वाली किसानों की सुविधाओं का अध्ययन करके कोई पालिसी तैयार करें| ताकि आने वाले दिनों में किसानों को अपनी फसल की बिक्री के लिए कोई समस्या ना आये|
इस बैठक में जयदीप राणा जिला महामंत्री किसान मोर्चा, कोषाध्यक्ष भाजपा मण्डल इंदौरा शामलाल धीमान, दीपक सलारिया सहित गणमान्य उपस्थित रहे|