Document

हिमालयन किरण समिति व स्थानीय युवाओं द्वारा किया गया पौधारोपण

हिमालयन किरण समिति व स्थानीय युवाओं द्वारा किया गया पौधारोपण

अमित ठाकुर|परवाणू
आज हिमालयन किरण समिति हिमाचल प्रदेश के सदस्यों और परवाणू समीप जाबली के सीमावर्ती युवाओं द्वारा जाबली के समीप रेलवे फ्लावर के निकट गाही धार व सूजी मुक्तिधाम के समीप पौधारोपण किया गया| जिसमें लगभग 35 युवाओं ने भाग लिया जिनमें गाही वार्ड के वार्ड सदस्य लाज किशोर अत्रि, प्रदीप शर्मा, अजय अत्री, ईशान अत्री, पंकज भारद्वाज, सुरेंद्र ठाकुर, हरीश, आकाश, ललित, सौरव, हिमांशु, सनी वेद, रजनीश, धीरज, शुभम सिद्धू, संजीव कुमार सूद, नंद किशोर सूद, भानु, वरुण शंकर, प्रिंस एवं अन्य युवाओं ने जामुन, आंवला, हरड़, अभेड़ा, पीपल, बांस जैसे लगभग 160 पौधों को रोपित किया !

kips1025

इस कार्यक्रम में वन विभाग के स्थानिय वर्कर भी शामिल हुए, युवाओं द्वारा फ्लाईओवर के समीप फेंके के गए प्लास्टिक को इकट्ठा करके उसका भी निपटारा किया गया l इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिमालयन किरण समिति के संस्थापक प्रदीप शर्मा ने सभी युवाओं को वनों और पेडों का असल महत्व समझाया और सभी से भविष्य में वन सरंक्षण और अधिक से अधिक पेड लगाने का आहवाहन भी किया ! हिमालयन किरण समिति के संस्थापक प्रदीप शर्मा सभी युवाओं का इस कार्यक्रम को सफल बनानें के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में इसी प्रकार के कार्य लगातार करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया !

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube