बलजीत|इंदौरा
इंदौरा के साथ लगते गांव लम्बीपटियाँ में पिछले कुछ दिनों पहले तोड़े गये शिवलिंग व एक बर्ष पहले इंदौरा के ही कुडसां गांव में तोड़े गये वैष्णो देवी के मंदिर के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किये जाने से नाराज इंदौरा क्षेत्र के लोगों ने आज एसडीएम इंदौरा का घेराव किया| हिन्दू मंदिरों पर हो रहे इन हमलों से इंदौरा क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है लोगों का कहना है लोगों का एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमारे धार्मिक स्थलों पर एक सुनियोजित योजना के तहत टारगेट किया जा रहा है जिसे हिन्दू समुदाय कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा।
उपस्थित जनसमूह के अनुसार इस विषय पर प्रशासन को वार वार शिकायत सौंपने पर भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही ना किये जाने से नाराज इंदौरा के साथ लगते क्षेत्रों से आज विभिन्न हिन्दू संगठन , विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर इकठे हुए हैं।
क्या कहते हैं विहिप के विभाग अध्यक्ष ( उदय पठानियाँ )
विहिप विभाग चम्बा के अध्यक्ष उदय पठानिया ने कहा कि ग़ुज्जर समुदाय द्वारा आये दिन हमारे धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है व इसके साथ साथ हमारे हिन्दू समाज के लोगों को भी टारगेट किया जा रहा है| अभी कुछ दिन पहले जिला चम्बा में भी इसी समुदाय द्वारा एक हिन्दू परिवार को टारगेट कर सामूहिक रूप से उसका घर तोड़ा गया l हम पिछले कई वर्षों से शांतिप्रिय तरीके से इनके खिलाफ आंदोलनरत हैं और प्रदेश प्रशाशन हमारे संयम का इम्तिहान ले रहा है| प्रशाशन की दोगली नीति के कारण आज हमने अपने संयम की सीमा को लांघकर एसडीएम इंदौरा का घेराव किया है व उन्हें एक ज्ञापन देकर कहा है कि अगर प्रशाशन तीस दिन के भीतर इंदौरा में गौचर भूमि पर बनी अबैध मस्जीद नहीं गिरता है और इनके द्वारा सरकारी व गौचर भूमि पर किये गए अबैध कब्जों को नहीं हटाता है तो विश्व हिन्दू परिषद उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा और उसकी सारी जिम्मेवारी प्रशाशन की होगी।
क्या कहते हैं विश्व हिन्दू परिषद के विभाग महामंत्री ( सुनील दत्त )
हम पिछले एक बर्ष से इन असमाजिक तत्वों के खिलाफ शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन कर रहे थे, परन्तु प्रशासन की दोगली नीतियों के कारण आज हमें यह कदम उठाना पड़ा है, अगर अभी भी प्रशासन एक माह के भीतर कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता तो विश्व हिन्दू परिषद उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिमेदारी प्रशासन की होगी।उनके अनुसार प्रसाशन जब तक इन लोगों द्वारा गैर कानूनी तरीके से हमारी गौचर भूमि पर बनाई गई मस्जीद व अबैध निर्माण नहीं गिरता तब तक विश्व हिन्दू परिषद
चुप नहीं बैठेगा।
प्रदेश संयोजक बजरंग दल हिमाचल प्रदेश ( सभ्य लोहटिया )
ने कहा कि हिन्दू विरोधी घटनाएं जो हमारे इलाका में हो रही हैं उस पर हमें कड़ा संज्ञान लेने की आवश्यकता है| जहां एक वर्ष पहले इंदौरा के कुड़सा में ग़ुज्जर समुदाय द्वारा माँ वैष्णो देवी का मन्दिर तोड़ा गया है वहां एक वर्ष बाद सुरड़वा के लम्बीपतटीयाँ में इस समुदाय द्वारा शिवलिंग को तोड़ा गया है| इन दोनों घटनाओ के बाद भी प्रशाशन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई|जिस कारण आज विश्व हिन्दू परिषद् के साथ मिलकर विभिन्न हिन्दू संगठनों से एसडीएम इंदौरा का घेराव किया हैं| अगर प्रशाशन अब भी अपनी आँखें नहीं खोलता है तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा|
प्रधान ब्राह्मण कल्याण सभा मण्डल इंदौरा पंकज शर्मा
हमारे धार्मिक स्थलों को एक सोची समजी साजिश के तहत लक्ष्य निर्धारित कर तोड़ा जा रहा है जिसे ब्राह्मण समाज कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। ये लोग एक विशेष मकसद के तहत हमारी गौचर भूमियों पर अबैध निर्माण कर रहे हैं।
प्रधान कृष्णा रामलीला क्लब इंदौरा उमाकांत सूदन
हमारी आस्था के स्थलों को चिन्हित कर एक विशेष समुदाय द्वारा तोड़ा जाना एक नींदनीय कार्य है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और इन लोगों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही की मांग करते हैं।
समाज सेवी व युवा नेता रमेश कालिया
यह एक निंदनीय कार्य जो कि एक विशेष समुदाय द्वारा किया जा रहा है। हम सभी धर्मों का आदर और सम्मान करते है परंतु कोई हमारी आस्था और हमारे धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाएगा तो हम भी चुप नही बैठेंगे।