प्रजासत्ता|
हिमाचल के कुछ पत्रकारों को खालिस्तान समर्थकों ने रिकॉर्ड की गई कॉल से धमकी वाला एक ऑडियो मिलला है| इस ऑडियो की जानकारी पुलिस को मिलने का बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्टऔर हिमाचल पुलिस अलर्ट हो गई है| प्राप्त जानकारी अनुसार खालिस्तान समर्थकों ने रिकॉर्ड की गई कॉल से धमकी दी है कि वे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे। प्रदेश के कुछ पत्रकारों के मोबाइल पर यह ऑडियो भेजा गया है। रिकॉर्ड किया गया संदेश अंग्रेजी में मिश्रित है और पंजाबी को पुरुष आवाज में
रिकॉर्ड की गई कॉल में कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था। पंजाब में जनमत संग्रह करवाया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा। खालिस्तान समर्थकों ने अपील की है कि किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें।
Himachal Pradesh Police is fully capable of securing the State & preventing anti-national elements to thwart peace & security in HP, tweets the State Police pic.twitter.com/DuiEvHhD7B
— ANI (@ANI) July 30, 2021
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से रिकॉर्ड की गई कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस प्रदेश की सुरक्षा और देश विरोधी ताकतों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।
हिमाचल राज्य में किसी भी उग्रवादी समूह की ओर से मीडियाकर्मियों को इस तरह का यह पहला कॉल है, लेकिन जानकारी के अनुसार पंजाब में मीडिया के लोगों के पास इसी तरह के संदेश आते रहते हैं, लेकिन वे इस तरह की कॉलों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।