Document

परवाणू: रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब ने वन विभाग के साथ मिलकर किया संयुक्त पौधरोपण

परवाणू: रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब ने वन विभाग के साथ मिलकर किया संयुक्त पौधरोपण

अमित ठाकुर |परवाणू
परवाणू के रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब ने वन विभाग के साथ संयुक्त पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ! कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब परियोजना अध्यक्ष पुनीत कपूर ने बताया कि क्लब द्वारा हर वर्ष पौधे लगाए जाते हैं व् उनकी पूरी देखभाल कि जाती है|

kips1025

पुनीत ने बताया कि वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह के दौरान कई जगह पौधे लगाए गए हैं व् उनके सहयोग से रोटरी व् इनरव्हील क्लब द्वारा भी परवाणू में 120 पौधे रोपे गए| इस अवसर पर क्लब द्वारा सेक्टर चार व् सेक्टर पांच तथा शमशान घाट के नजदीक पौधे लगाए गए| इनमे अशोक, ऑक्सीजन पैदा करने वाला पौधा, पीपल, नीम, बोगन बेलिया , बांस , आंवला जामुन, हरड़, बेड़ा, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए | वन विभाग कि और से 50 पौधे दिए गए अन्य पौधों का प्रबंध रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब द्वारा किया गया|

इस अवसर पर रोटरी के पूर्व जिला अध्यक्ष योगिंदर दिवान, पीपी भूपिंदर जैन, विनोद गुप्ता, अध्यक्ष अशोक कानूनगो, सचिव चंद कमल शर्मा, प्रखंड वन अधिकारी राजकुमार, वन अधिकारी चंदर प्रकाश, गौरव, पार्षद मोनिशा शर्मा, इनर व्हील पूर्व जिला अध्यक्ष कांता कपूर, इनरव्हील परवाणू अध्यक्ष पूनम भारद्वाज, सचिव पूजा गुप्ता, पिंकी गुप्ता, प्रीति बाबा, राज बेदी, मंजुला सूद, मंजू गर्ग, संग्या जैन, रुचि कपूर, रेखा शर्मा, डिंपल साहनी व् अन्य लोग मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube