अमित ठाकुर |परवाणू
परवाणू के रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब ने वन विभाग के साथ संयुक्त पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ! कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोटरी क्लब परियोजना अध्यक्ष पुनीत कपूर ने बताया कि क्लब द्वारा हर वर्ष पौधे लगाए जाते हैं व् उनकी पूरी देखभाल कि जाती है|
पुनीत ने बताया कि वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह के दौरान कई जगह पौधे लगाए गए हैं व् उनके सहयोग से रोटरी व् इनरव्हील क्लब द्वारा भी परवाणू में 120 पौधे रोपे गए| इस अवसर पर क्लब द्वारा सेक्टर चार व् सेक्टर पांच तथा शमशान घाट के नजदीक पौधे लगाए गए| इनमे अशोक, ऑक्सीजन पैदा करने वाला पौधा, पीपल, नीम, बोगन बेलिया , बांस , आंवला जामुन, हरड़, बेड़ा, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए | वन विभाग कि और से 50 पौधे दिए गए अन्य पौधों का प्रबंध रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब द्वारा किया गया|
इस अवसर पर रोटरी के पूर्व जिला अध्यक्ष योगिंदर दिवान, पीपी भूपिंदर जैन, विनोद गुप्ता, अध्यक्ष अशोक कानूनगो, सचिव चंद कमल शर्मा, प्रखंड वन अधिकारी राजकुमार, वन अधिकारी चंदर प्रकाश, गौरव, पार्षद मोनिशा शर्मा, इनर व्हील पूर्व जिला अध्यक्ष कांता कपूर, इनरव्हील परवाणू अध्यक्ष पूनम भारद्वाज, सचिव पूजा गुप्ता, पिंकी गुप्ता, प्रीति बाबा, राज बेदी, मंजुला सूद, मंजू गर्ग, संग्या जैन, रुचि कपूर, रेखा शर्मा, डिंपल साहनी व् अन्य लोग मौजूद रहे।