पांवटा साहिब|
पांवटा साहिब सब्जी मंडी में काम करने वाले 13 वर्षीय एक नाबालिक बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आने के बाद अब पुलिस ने 13 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म करने वालों में 4 को हिरासत में ले लिया है वही अभी कई और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।
बता दें कि पांवटा साहिब सब्जी मंडी में काम करने वाले 13 वर्षीय एक नाबालिक बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया था जिसमें 9 लोगों के नाम इस बच्चे द्वारा लिए गए इनमें से विक्की पुत्र राजकुमार, अंकुर पुत्र प्रेमपाल, बजरंगी पुत्र राम अवतार, अनिल पुत्र कांशी राम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस मामले की जांच तेजी से कर रही है वही इस बारे में एसपी सिरमौर डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि बेहद संवेदनशील मामला है जैसे ही संज्ञान में यह मामला आया पुलिस अधिकारियों को एक्टिव कर दिया गया था फिलहाल इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है।