Document

भूस्खलन की चपेट में आई एचआरटीसी बस,अंदर सो रहे चालक-परिचालक की बाल-बाल बची जान

भूस्खलन की चपेट में आई एचआरटीसी बस,अंदर सो रहे चालक-परिचालक की बाल बल बची जान

कुल्लू|
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के लोगों के लिए आफत बन रही है| जगह जगह भूस्खलन होने से कई वाहन इसकी चपेट में आ रहे है| जिला कुल्लू में भी एक एचआरटीसी बस पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर की चपेट में आ गई|

kips

प्राप्त जानकारी अनुसार कुल्लू ज़िला में भुंतर से छमाण रुट पर चलने वाली एचआरटीसी बस छमेत गांव के पास भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस हादसे मे चालक और परिचालक सुरक्षित है और चालक को हल्की चोट आई है। बताया जा रहा है कि जब रात को यह हादसा हुआ तो चालक और परिचालक बस में ही सो रहे थे। वही ग्रामीणों ने पथ परिवहन विभाग से चालको व परिचालकों को रहने के उचित व्यवस्था करने की मांग की है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube