कृष शर्मा| निरमंड
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड से अमृत शर्मा डीपीई के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं उन्होंने शिक्षा विभाग के अधीन विभिन्न विद्यालय में करीब 33 साल कार्य किया। उन्होंने अपनी सरकारी सेवा का सफर प्राथमिक अध्यापक से शुरू किया और फिर पी ई टी ओर बाद मे डी ई पी के पद पर सेवाएं दी ।
विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और और भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। उधर पीईटी व डीपी संघ निरमंड इकाई ने भी उन्हें भावभीनी विदाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने उनके कार्य की प्रशंसा की । अमृत शर्मा ने निरमंड खंड मे खेल प्रभारी के रूप में भी करीब 15 सालो से अपनी सेवाएं दी। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय अनेक खिलाड़ी निकले और खेल के क्षेत्र मे विद्यालय का नाम रोशन किया ।