Document

स्वास्थ्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का सदन से वाकआउट,सीएम जयराम बोले-भगवान सद्बुद्धि दे

स्वास्थ्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का सदन से वाकआउट,सीएम जयराम बोले-भगवान सद्बुद्धि दे

शिमला|
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। 

kips1025

वाकआउट के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी घोर निंदा की और कहा कि राजनीतिक मकसद से वाकआउट किया गया है भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे। विपक्ष के पास अब कोई साथ देने वाला नहीं रहा है और यह हाल है कि अब हर बात पर वॉकआउट करने का प्रयास किया जा रहा है जो निंदनीय है।

कोरोना जैसी महामारी में इस तरह की राजनीति करना उचित नहीं है। वैक्सीनेशन में हिमाचल देश में अव्वल है कोरोना से लड़ने के लिए जो सुविधाएं और साधन उपलब्ध है उनका पूरा इस्तेमाल जीवन बचाने के लिए किया गया है। जिस कांग्रेस की देश और प्रदेश में 50 सालों तक सरकार रही है उन्होंने केवल 50 वेंटिलेटर ही थे। इनमें से भी बहुत से कम नहों करते थे। अब प्रदेश में 800 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।

हर देश में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं था जिसे बिस्तर या ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हुई है हिमाचल में तीसरी जेब से निपटने के लिए हर उचित व्यवस्था की गई है बिस्तर की व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास सुझाव कोई नहीं है लेकिन बेवजह का कोई न कोई ऐसा मुद्दा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं जिससे पर राजनीतिक हित साधे जा सके।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube