Document

बलिदानी विक्रम बतरा पर बनी फिल्म शेरशाह आज हुई रिलीज

बलिदानी विक्रम बतरा पर बनी फिल्म शेरशाह आज हुई रिलीज

प्रजासत्ता|
कारगिल युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता बलिदानी कै. विक्रम बतरा की बहादुरी पर बनाई गई फिल्म शेरशाह वीरवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस असल जिंदगी की कहानी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और शिव पंडित लीड रोल में हैं और फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है। ‘शेरशाह’ अमजेन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। नौ अगस्त को दिल्ली में बलिदानी के पिता गिरधारी लाल, माता कमला बतरा, सेनाध्यक्ष मनोज मुकंद नरवाणे समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़े परदे पर फिल्म देखी है।

kips1025

बता दें कि कारगिल दिवस पर रविवार को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। 15 अगस्त से पहले रिलीज होने जा रही फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बलिदानियों के लिए श्रद्धांजलि होगी। निर्देशक विष्णुवर्धन ने पहली बार किसी हिदी फिल्म का निर्देशन किया है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बतरा की भूमिका निभाते नजर आएंगे व कियारा आडवाणी ने नायिका की भूमिका निभाई है।

धर्मा प्रोडक्शंस व काश एंटरटेनमेंट की ओर से संयुक्त रूप से निर्मित शेरशाह बलिदानी विक्रम बतरा के जीवन पर आधारित है। सिद्धार्थ मल्होत्रा व कियारा आडवाणी के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु, अशोक मल्होत्रा, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के कई सीन कारगिल की पहाड़ियों में 13000 फीट की ऊंचाई पर फिल्माए गए हैं। साथ ही बलिदानी के जीवन के अनछुए पहलुओं को भी टच किया गया है। फिल्म के एक गाने में विक्रम बतरा की सगाई का जिक्र करते हुए लड़का-लड़की की प्रेम गाथा भी शामिल की गई है।

‘शेरशाह’ की कहानी कारगिल युद्ध में पराक्रम दिखाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के सेना में आने से लेकर कारगिल युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने तक की जर्नी को दिखाया गया है। कैप्टन विक्रम बत्रा का कहानी बहुत ही इंस्पायरिंग है। देशभक्ति और कैप्टन विकास बत्रा की लाइफ में झांकने के लिए ‘शेरशाह’ एक प्रयास है जो सिद्धार्थ मल्होत्रा और देशभक्ति की फिल्मों के शौकीनों को पसंद आ सकता है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube