बिलासपुर|
हिमाचल प्रदेश बिलासपुर जिले में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है| फोरलेन निर्माण कंपनी गाबर कंस्ट्रक्शन के परियोजना निदेशक कर्नल बीएस चौहान ने मामले की पुष्टि की है| बताया जा रहा कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं| फिलहाल, पुलिस को मामले की सूचना मिली है| बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल की शटरिंग की जा रही थी जोकि अचानक गिर गई|
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत मंडी-भराड़ी-ऋषिकेश को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल निर्माण चल रहा था| इसकी शटरिंग गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई| पुल की शटरिंग की जा रही थी जोकि अचानक गिर गई| हादसे के बाद मजदूरों को उपचार के लिए चांदपुर निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी|
डीएसपी सदर बिलासपुर ने राजकुमार बताया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरम्भ कर दी है| मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा|